सूजे से हमले के बाद कार से दूसरे युवक को रौंदने का आरोपी धरा
एक युवक पर सूजे से हमला करने और भागने के प्रयास में दूसरे युवक को रौंदने के आरोप में कार चालक रवि कोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को न्यायालय...
एक युवक पर सूजे से हमला कर भागने के प्रयास में दूसरे युवक को रौंदने के आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। शशि सागर पुत्र रामू सागर निवासी पुरानी गल्ला मंडी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बुधवार को हुए विवाद के चलते रवि कोली निवासी निकट बड़ी टंकी पंजाबी मोहल्ला किच्छा ने उसके पुत्र सागर के साथ मारपीट की। उसके बड़े पुत्र कृष्णा सागर ने जब सागर को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी रवि कोली ने कृष्णा पर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से हमला कर उसे घायल कर दिया और कार में सवार होकर मौके से भाग निकला। इधर नन्द लाल सागर पुत्र गोपाली भगत निवासी पुरानी गल्ला मंडी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका पुत्र विनीत सागर टैक्सी स्टैण्ड के सामने किच्छा में काम करता है। गुरुवार शाम विनीत दुकान के बाहर खड़ा था। तभी रवि कोली लापरवाही से कार चलाता हुआ आया और विनीत को टक्कर मार दी। इस घटना में विनीत का पैर फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार आरोपी रवि कोली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।