Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCar Accident in Sitarganj Young Biker Dies Friend Seriously Injured

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर

सितारगंज में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 18 वर्षीय शशांक सिंह राणा की मौत हो गई और उसका साथी 19 वर्षीय राजा राणा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन शशांक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 12 Jan 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on

सितारगंज, संवाददाता। नानकमत्ता थाना क्षेत्र के ड्योड़ी मार्ग पर एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। रविवार शाम ड्योड़ी मार्ग पर एक स्कार्पियो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 18 वर्षीय शशांक सिंह राणा पुत्र अमरजीत सिंह राणा निवासी धुसरी, नानकमत्ता और 19 वर्षीय राजा राणा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सिसौना, सितारगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय सितारगंज लाया गया। दोनों के सिर व शरीर में गंभीर चोट और फ्रैक्चर के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायलों को निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान शशांक ने दम तोड़ दिया। जबकि राजा को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसओ नानकमत्ता उमेश कुमार ने बताया कि शंशाक के शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी खटीमा भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें