Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCandle March Planned in Khatima to Honor Victims and Demand Old Pension

थारू राइका में प्रस्तावित केंडिल मार्च की कार्य योजना पर चर्चा

खटीमा में एनएमओपीएस के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी एक मई को कैंडल मार्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह मार्च पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 28 April 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
थारू राइका में प्रस्तावित केंडिल मार्च की कार्य योजना पर चर्चा

खटीमा। अटल उत्कृष्ट थारु राइंका में एनएमओपीएस के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी एक मई को प्रस्तावित कैंडल मार्च की कार्य योजना को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पहलगाम में हुए बर्बर रक्तपात तथा उससे उपजी परिस्थितियों के दृष्टिगत शासन प्रशासन की सहयोग देने के उद्देश्य से आगामी एक मई को जनपद मुख्यालय के स्थान पर ब्लॉक खटीमा के स्तर पर ही कैंडल मार्च आयोजित किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित प्रदर्शन की प्रशासनिक अनुमति ली जायेगी। कैंडल मार्च में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुऐ पुरानी पेंशन की मांग के साथ-साथ पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि तथा आतंक के खिलाफ इस संघर्ष में राष्ट्र का हर स्तर पर तन-मन-धन से पूर्ण रुप से साथ देने का प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा।

इस दौरान राशिसं ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश राय, ब्लॉक मंत्री मनोज गुणवंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन गहतोड़ी, दीपक जोशी, गौरव सिंह, कमल जोशी, केके बलनी, अर्जुन सिंह, तरुण सिंह, प्रकाश पंत, पवन यादव, पवन कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें