चुनावी खर्च न बताने वालों को जारी होगा नोटिस
सितारगंज में चुनावी खर्च का ब्यौरा न देने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी नोटिस जारी कर सकते हैं। कई उम्मीदवारों ने अब तक व्यय पंजिका में खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है। नगर पालिका के अध्यक्ष पद के...
सितारगंज। चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं देने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी नोटिस जारी कर सकते हैं। गुरुवार को उम्मीदवारों को चुनाव में अब तक खर्च हुए राशि का ब्यौरा व्यय पंजिका में दर्ज करना था, लेकिन पालिकाध्यक्ष और सभासद पद के कई उम्मीदवारों ने चुनावी खर्च का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया है। व्यय प्रेक्षक नीरज बिष्ट ने बताया कि उम्मीदवारों को चुनावी खर्च का ब्यौरा व्यय पंजिका में दर्ज कराने के लिए तीन तिथि दी गई थी। जिसमें से दो तिथियां गुजर चुकी हैं। बावजूद अब तक उम्मीदवारों ने आयोग को अपने चुनावी व्यय का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया है। बताया कि नगर पालिका सितारगंज से अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार और सभासद पद के 48 उम्मीदवारों ने ब्यौरा नहीं दिया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी सीआर आर्य ने बताया कि चुनावी खर्च का ब्यौरा न देने वाले उम्मीदवारों पर आयोग की गाइडेंस के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी सभी उम्मीदवारों को नोटिस दे सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।