Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरCanara Bank Manager and Others Charged for Fraud in Property Deal

धोखाधड़ी के आरोप में बैंक मैनेजर और मकान विक्रेता पर केस

किच्छा में पुलभट्टा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर केनरा बैंक मैनेजर समेत दो व्यक्तियों पर मकान की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मो. असगर ने आरोप लगाया कि कयूम और बैंक मैनेजर ने मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 23 Aug 2024 12:48 PM
share Share

किच्छा, संवाददाता। पुलभट्टा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर केनरा बैंक मैनेजर समेत दो व्यक्तियों पर मकान की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। मो. असगर पुत्र इसलाक अहमद निवासी सिरौलीकलां किच्छा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने कयूम पुत्र छोटे अहमद निवासी सिरौलीकलां से एक मकान 14 लाख रुपये में खरीदा था। इस दौरान राजस्व अभिलेखों की जांच में मकान पर किसी प्रकार का देय बकाया नहीं था और कयूम को मकान बेचने का पूरा अधिकार था। उसने पूरा पैसा अदा कर कयूम से 17 जुलाई 2021 को मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली और बिना किसी आपत्ति के राजस्व अभिलेखों में दाखिल खारिज भी हो गया। इसके बाद उसने परिवार के साथ मकान में रहना शुरू कर दिया।

आरोप है कि कुछ दिन पहले केनरा बैंक मैनेजर व स्टाफ ने मो. असगर के मकान पर 15 लाख रुपये का लोन बताया और लोन चुकाने का दबाव बनाने लगे। असगर ने दोबारा से राजस्व अभिलेखों की जांच की तो पाया कि बैंक ने उसके नाम मकान की दाखिल खारिज हो जाने के लगभग चार महीने बाद खतौनी में अपने बैंक का लोन 22 जनवरी 2022 को दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि कयूम और केनरा बैंक मैनेजर ने आपस में साठगांठ कर मकान का पूरा पैसा ले लेने के बाद अब बैंक की आड़ में उसके मकान पर दोबारा कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप लगाया कि आरोपी धोखाधड़ी व कूटरचित कागजों के आधार पर उसके पैसे हड़प कर गए। न्यायालय के आदेश पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें