Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCampus Placement Program at Surajmal University Sees Four Students Selected by Jubilant Foodworks

कैंपस प्लेसमेंट में सूरजमल विवि के चार छात्र चयनित

सूरजमल विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें चार छात्रों का चयन जूविलेंट फूडवर्क लिमिटेड में हुआ। 46 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें एमएससी फूड टेक की बुलबुल शर्मा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 15 Jan 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर। सूरजमल विश्वविद्यालय में बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जूविलेंट फूडवर्क लिमिटेड में विश्वविद्यालय के चार छात्रों का चयन हुआ है। प्लेसमेंट कार्यक्रम में कुल 46 छात्रों ने प्रतिभाग किया। एमएससी फूड टेक की बुलबुल शर्मा, रिया शर्मा को चयनित किया गया। बीएससी फूड टेक की छात्रा साक्षी शर्मा और मैकेनिकल इंजीनियर के छात्र विवेक कुमार ने भी चयनित छात्रों में अपनी जगह बनाई। सभी छात्रों का चयन बेंगलुरु स्थित प्लांट के लिए किया गया है। सूरजमल विश्वविद्यालय के कुलपति नवीन कुमार सावर्थिया ने बधाई देते हुए सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरन विवि के कुलसचिव प्रो़ अनिल कुमार कपिल, एग्रीकल्चर एवं फूडटेक विभाग के डीन प्रो़ सीएस बोहरा, रिसर्च डायरेक्टर डॉ़ शिल्पी गुप्ता, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी नरेश चन्द्र पाठक, प्लेसमेंट समन्यक आरती निमेश सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें