सिटी कॉन्वेंट के कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड में चयन
खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। आर्मी,नेवी तथा एयर विंग एनसीसी के 4 कैडेट्स रिशी जोशी (एयर विंग एनसीसी,
खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल के कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। आर्मी, नेवी तथा एयर विंग एनसीसी के 4 कैडेट्स रिशी जोशी (एयर विंग एनसीसी, इवेंट- गार्ड ऑफ ऑनर), कैडेट कैप्टन अनिल सिंह (नेवी एनसीसी, इवेंट- प्रधानमंत्री रैली), कैडेट कैप्टन रक्षित कालोनी (नेवी एनसीसी, इवेंट- कर्तव्य पथ परेड एवं गार्ड ऑफ ऑनर) तथा प्रियांशु जोशी (आर्मी एनसीसी, इवेंट कल्चरल) का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। एनसीसी एएनओ ने बताया कि चारों कैडेट्स का चयन उत्तराखंड निदेशालय देहरादून की ओर से आयोजित प्रीआरडीसी शिविरों के बाद हुआ। सभी कैडेट परेड के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहां ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर ने कैडेट को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।