बसपा ने निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद को दिया समर्थन
सितारगंज नगर पालिका चुनाव में बसपा ने निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद राजू को समर्थन दिया है। इस बार बसपा का कोई आधिकारिक प्रत्याशी नहीं है। पार्टी नेताओं ने सरफराज को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को...
सितारगंज। नगर पालिका चुनाव में बसपा ने सितारगंज में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद राजू को समर्थन दिया है। सितारगंज में इस बार बसपा का कोई प्रयाशी मैदान में नहीं है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव नन्द गोपाल गौतम और विनोद कुमार गौतम ने सितारगंज में निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद के कार्यालय में पहुंचकर समर्थन दिया। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं को सरफराज अहमद को जीत दिलाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिये। सरफराज अहमद ने बसपा द्वारा समर्थन मिलने पर आभार व्यक्त किया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेके चलने का वादा किया गया। यहां बसपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अख्तर अली, सितारगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रदीप कुमार, विजय कुमार भारती, संजुल भारती मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।