Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरBrutal Assault on Guard Rajendra by Bhupendra and Suresh in Tanda Region

संजय वन में सहकर्मियों की पिटाई से चौकीदार घायल

टांडा भूड़ाखत्ता के निवासी बाबू राम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई राजू को भूपेंद्र और सुरेश ने खाना बनाने को लेकर झगड़ा करते हुए शराब के नशे में मारपीट की। इस हमले में राजू की हड्डियाँ टूट गईं। उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 3 Nov 2024 06:49 PM
share Share

टांडा भूड़ाखत्ता निवासी बाबू राम ने तहरीर दी कि उसका भाई राजेंद उर्फ राजू टांडा रेंज के संजय वन स्थित प्लाट संख्या-20 में अस्थायी तौर पर चौकीदारी का काम करता है। उस प्लाट में बीट अधिकारी ने और भी चौकीदार रखे हैं। 30 अक्तूबर की रात लगभग आठ बजे टांडा भूड़ाखत्ता निवासी भूपेंद्र और सुरेश उसके भाई से खाना बनाने को लेकर झगड़ा करने लगे और राजू से शराब के नशे में मारपीट की। सुरेश और भूपेंद्र ने लाठी-डंडों से उसके भाई को बहुत मारा, जिसमें राजू के दोनों पांव और हाथ की हड्डी टूट गई। जब वह चिल्लाने लगा, तो बोले कि आज उसे जान से खत्म कर देंगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे चौकीदार कन्हैया और रफीक वहां आ गए, जिन्हें देखकर दोनों भाग गए। मारपीट के दौरान राजू का मोबाइल भी गायब हो गया। कन्हैया और रफीक ने राजू के रिश्तेदारों को फोन करके बुलाया और राजू को हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया। उसे यह सब उसके भाई राजू ने अस्पताल में बताया है। वह अपने भाई के ईलाज में व्यस्त होने के कारण समय से रिपोर्ट नहीं लिखवा पाया। एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा ने बताया मामले में आरोपी सुरेश व भुपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें