अधेड़ ने युवक को बेहरमी से पीटा, गिरफ्तार
रुद्रपुर में एक अधेड़ ने एक युवक को बेवजह पीटा, जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी देवकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक को बरेली के एक निजी अस्पताल में...
रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में गुरुवार रात एक अधेड़ ने बेवजह एक युवक को बेरहमी से पीटा। अधेड़ मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहा था। युवक उसे समझाकर घर छोड़ने जा रहा था कि रास्ते में उसने मारपीट की। गंभीर घायल युवक बरेली के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे रुद्रपुर रोडवेज बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आजाद नगर निवासी सलोनी पुत्री राजेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 मई की रात उनके घर की गली में देवकरण नाम का व्यक्ति खड़े होकर गाली-गलौज कर रहा था।
इस पर उनका भाई करन उसे समझाकर घर तक छोड़ने के लिए जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान रास्ते में देवकरण ने उसके भाई को ही जमीन पर गिरा दिया और गला दबाते हुए मारपीट करने लगा। इसके बाद भाई का सिर पकड़कर जमीन पर पटकना शुरू कर दिया। भाई की चीख-पुकार सुनकर वह बीचबचाव करने पहुंची। आरोप है कि इस दौरान देवकरण की पत्नी और उसकी बेटियों ने हाथापाई शुरू कर दी। बाद में घायल भाई को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बरेली के एक निजी अस्पताल में उसका भाई वेंटिलेटर पर है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मामले में आरोपी देवकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार देर रात उसे रुद्रपुर रोडवेज बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।