युवाओं को देशभक्ति का जज्बा सिखाती है एनसीसी : भंडारी
रुड़की एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने वन यूके एयर एनसीसी पंतनगर का निरीक्षण किया। कैडेटों ने एयरो मॉडलिंग, कंट्रोल लाइन फ्लाइंग और सिम्युलेटर फ्लाइंग का प्रदर्शन किया। भंडारी ने कहा...
पंतनगर, संवाददाता। रुड़की एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने शनिवार को वन यूके एयर एनसीसी पंतनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने एयरो मॉडलिंग, कंट्रोल लाइन फ्लाइंग व सिम्युलेटर फ्लाइंग का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कैडेटों ने ब्रिगेडियर भंडारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कैडेटों को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर भंडारी ने कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासन के साथ देशभक्ति का जज्बा सिखाती है। उन्होंने कहा कि एनसीसी में प्रशिक्षण का लाभ कैडेट को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मिलता है, इसलिए कैडेटों को पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। वन यूके एयर एनसीसी पंतनगर के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक रावत ने ब्रिगेडियर भंडारी से पंतनगर यूनिट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की। इस दौरान आरवीसी पंतनगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सोमवीर भटनागर, एयरफोर्स अधिकारी व सहयोगियों सहित एनसीसी के अधिकारी व कैडेट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।