शिक्षक नवीन की पुस्तक का विमोचन
खटीमा में राणा प्रताप इंटर कॉलेज के सभागार में शिक्षक नवीन पोखरिया की पहली पुस्तक 'ठगदा वापस आ गया है भल' का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा विभाग के कई शिक्षक और साहित्य प्रेमी शामिल...
खटीमा। राणा प्रताप इंटर कॉलेज के सोबन सिंह राणा सभागार में शिक्षक नवीन पोखरिया की प्रथम पुस्तक ठगदा वापस आ गया है भल के विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित समारोह में शिक्षा विभाग से कई शिक्षक व खटीमा के साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। शिक्षक नवीन पोखरिया खटीमा में वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंथागोठ में कार्यरत हैं। संचालन कर रहे रमेश तिवारी ने बताया कि लेखक के इस संग्रह की सभी कहानियां पहाड़ की विषम परिस्थितियों और पलायन से सूखते गांवों की सच्ची और जीवंत कहानियां हैं। समारोह में ठगदा वापस आ गया है भल का स्टॉल भी लगाया गया। इसमें उपस्थित विभिन्न पाठकों व साहित्य प्रेमियों ने लगभग डेढ़ सौ किताबों को खरीदा। इस दौरान तेज सिंह पुजारा, संजय कार्की, भीम सिंह भंडारी, दरबान मेहरा, अर्जुन खोलिया, छविराज कफलिया, ताजवर खत्री, हरीश कुमार, मीना नयाल, देवकी बिष्ट, हंसी कन्याल, रीता पाल, गीता उपाध्याय, प्रदीप कन्याल, आलोक, दिव्य प्रकाश जोशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।