केन्द्रीय विश्वविद्यालय में डॉ संदीप पांडेय की पुस्तक का विमोचन
गूलरभोज में डॉ संदीप कुमार पांडेय की पुस्तक 'भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति संधान' का विमोचन हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कई प्रमुख विद्वान उपस्थित थे। डॉ पांडेय ने भारतीय...
गूलरभोज। लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली में डॉ संदीप कुमार पांडेय की पुस्तक का विमोचन किया गया। डॉ पांडेय एसआईआई कॉलेज रोशनपुर गूलरभोज में प्रवक्ता पद पर सेवा दे रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. रचना वर्मा मोहन, प्रो. मीनाक्षी मिश्रा, डॉ अजय कुमार, डॉ कैलाश चंद मीणा, डॉ प्रेम सिंह सिकरवार मौजूदगी में डॉ संदीप कुमार पांडेय द्वारा संपादित पुस्तक भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति संधान का विमोचन किया गया। डॉ०पांडेय ने बताया कि भारतीय ज्ञान परंपरा अद्वितीय ज्ञान और प्रज्ञा का प्रतीक है। जिसमें ज्ञान व विज्ञान, लौकिक व पारलौकिक, कर्म व धर्म, भोग व त्याग का अद्भुत समन्वय है। प्रस्तुत पुस्तक के माध्यम से उपरोक्त बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया है। बता दें इससे पूर्व भी डॉ पांडेय की कई पुस्तकें व शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।