Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBlock-Level Quiz Debate and Speech Competitions Organized in Udham Singh Nagar

ब्लॉक स्तरीय क्विज में कृष-तरुण, डिबेट में शिवानूर-राजीव प्रथम

जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, ऊधम सिंह नगर द्वारा ब्लॉक स्तरीय क्विज, डिबेट और स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। क्विज में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 13 Dec 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, ऊधम सिंह नगर की ओर से समग्र शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज, डिबेट तथा स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राणा प्रताप इंटर कॉलेज के सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप के निर्देशन में प्रधानाचार्य रवींद्र प्रताप पंत, प्रबंधक सीता राम बंसल ने कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तकनीकि सत्र में कार्यक्रम समन्वयक निर्मल ने कार्यक्रम के स्वरूप के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात तीन अलग-अलग गतिविधियां संपादित की गईं। क्विज जूनियर वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के कृष कुमार प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कुसुम गुप्ता द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संतना के मयंक सामंत तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर क्विज में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के तरुण सिंह प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर के मनजीत सिंह राणा द्वितीय तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की ऊषा टमटा तृतीय स्थान पर रहीं।

सीनियर स्तर पर डिबेट पक्ष में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिवानूर प्रथम, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के धीरज नयाल द्वितीय, विपक्ष में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की साक्षी मिश्रा प्रथम तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की नंदिनी द्वितीय रही। जूनियर स्तर पर डिबेट पक्ष में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के पंकज कुमार प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की वंशिका शर्मा द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज सैजना के आर्यन सिंह तृतीय स्थान पर है, डिबेट विपक्ष में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की जसमीत प्रथम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की महजबीं द्वितीय रही। जूनियर स्तर स्तर पर स्पीच में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की महिमा अनेजा प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज सैजना की रिद्धिमा द्वितीय, स्पीच सीनियर में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की वंशिका प्रथम तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खटीमा की आफरीन द्वितीय रही। क्विज का मूल्यांकन शिवालिक चिल्ड्रन साइंस फाउंडेशन के विनय जोशी, हर्षित सामंत तथा खुशबू गुप्ता, डिबेट का मूल्यांकन हौशिला प्रसाद तथा ललित मोहन जोशी ने किया, स्पीच के मूल्यांकन में हम डॉ. हेमलता पाठक, पवन कुमार तथा विनय जोशी ने किय। खटीमा ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। वरिष्ट शिक्षिका रश्मि सिंह की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा चयनित बच्चों को मेडल तथा गिफ्ट भेंट किए गए। इस अवसर पर ममता मेहता, पवन कुमार, सत्य प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें