स्टोन क्रेशर पर धावा बोलकर मारपीट व फायरिंग का आरोप
काशीपुर के ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने खनन विवाद को लेकर कुछ लोगों पर मारपीट और फायरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के दौरान, कश्यप और उनके भाई...
काशीपुर। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने कुछ लोगों पर खनन के विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम सीतारामपुर, खरमासी, निवासी ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि चार नवंबर 2024 की रात्रि लगभग 10 बजे वह अपने भाई संजय कुमार के ग्राम ढकिया कलां स्थित यूके स्टोन केशर पर गए थे। वहां कुछ लोग स्टोन कशर के पास स्थित खेत में अवैध खनन कर रहे थे। गार्ड दिनेश यादव ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि अहसान अली निवासी घोसीपुरा, थाना स्वार, जिला रामपुर के कहने पर वह काम कर रहे हैं। उन्होंने अहसान को फोनकर पूछा तो वह गाली-गलौच करने लगा। कुछ देर बाद उनके पास नजाकत अली पुत्र रजा अली निवासी घोसीपुरा का फोन आया। उसने अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दी। देर रात नजाकत व उसका पुत्र समीर आठ-दस लोगो को लेकर स्विफ्ट व स्कॉर्पियों वाहनों से स्टोन कशर पर आये और गालियां देते हुये हवाई फायरिंग करने लगे। फायरिंग में वे बाल-बाल बच गये। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप की तहरीर पर आधार पर अहसान अली, नजाकत अली, समीर अली व अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर से अहसान अली ने भी स्टोन क्रेशर स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।