Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBJP s Vikas Sharma Connects with Bengali Community in Rudrapur Ahead of Elections

बंगाली समाज भाजपा का अभिन्न अंग : विकास

रुद्रपुर में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज भाजपा का अभिन्न अंग है और सीएम धामी के नेतृत्व में रुद्रपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 18 Jan 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने नगर निगम के वार्ड नंबर 35 आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज भाजपा का अभिन्न अंग है। भाजपा ने बंगाली समाज के लोगों को हमेशा सम्मान दिया है। हाल ही में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बंग भवन के निर्माण की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सीएम धामी का गृह जनपद होने के कारण जिला मुख्यालय रुद्रपुर से उनका विशेष लगाव है। यहां की जो भी समस्याएं हैं, सीएम से उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर के विकास के लिए भाजपा ने 15 संकल्प लिए हैं। यह संकल्प ही हमारी गारंटी है। भाजपा जो कहती है, वो पूरा करके दिखाती है। रुद्रपुर में कोई भी काम ऐसा नहीं होगा, जो गरीब विरोधी हो। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर शहर में नहीं लगेंगे। वहीं वार्ड नंबर 21 में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी के नेतृत्व में महिलाओ ने घर-घर जाकर विकास शर्मा को जिताने की अपील की।

बूथ स्तर पर मजबूती से जुटें कार्यकर्ताः रेखा वर्मा

रुद्रपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा ने पार्टी कार्यालय में निकाय चुनाव प्रबंधन समिति एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जो दायित्व सौंपा गया है, उस पर पूरी निष्ठा से काम कर पार्टी की जीत में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अति उत्साह में न रहें और विरोधी को कमजोर न समझें। हर बूथ पर फोकस करके बूथ को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि मेयर की सीट के साथ-साथ सभी वार्डों में भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है। चुनाव के अंतिम दिनों में और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। विपक्षी हमारे खिलाफ माहौल बनाने के लिए कोई भी गड़बड़ी कर सकते हैं। दर्जा राज्य मंत्री विनय रुहेला ने कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत करने के लिए सभी को जुटना होगा। विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि महानगर में पार्टी का प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिला प्रभारी पुष्कर काला ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां जो कमियां रह गई हैं, उन्हें शीघ्र सुधारा जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें