स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा
खटीमा में भाजपा संगठन पर्व के अंतर्गत 6 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कार्यक्रमों की चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जीवन धामी ने की, जिसमें महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मोहिनी पोखरिया ने कार्यक्रमों...

खटीमा। भाजपा संगठन पर्व के अंतर्गत छह अप्रैल से 25 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। शनिवार को खटीमा मंडल अध्यक्ष जीवन धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मोहिनी पोखरिया व पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने किया। बैठक में मोहिनी पोखरिया के द्वारा भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। यहां वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल बोरा, संतोष अग्रवाल, भवानी भंडारी, संतोष अग्रवाल, विश्वनाथ यादव, रमेश चंद्र राम, इंदिरा चंद, नीलू गुप्ता, अनुपम शर्मा, दीपक सामंत, गौरव सोनकर, राशिद मिर्जा जाहिद, नवल वाल्मीकि तथा मानस बत्रा आदि सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।