विभाजन का दंस झेल चुके प्रभावितों को किया सम्मानित
गदरपुर में भारतीय जनता पार्टी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने विभाजन के दुख और कुशासन पर विचार व्यक्त किए। भाजपा जिला...
गदरपुर। संवाददाता 14 अगस्त 1947 के विभाजन के समय हुए विस्थापन से जो लाखों लोग प्रभावित हुऎ और जिनकी जाने गई उनकी याद में मनाए जाने वाला दिवस विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा गदरपुर शहनाई वाटिका में विभाजन का दंश झेलने वाले लोगो के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट का रहना हुआ । कार्यक्रम मे अजय भट्ट ने कहा की देश के टुकड़े होना उस समय के कुशासन का नतीजा था जिसके कारण लाखों लोगों को यह विभाजन का दुख सहना पड़ा और विस्थापित होना पड़ा उस विस्थापन के दुख की कल्पना करना भी संभव नहीं है इसके उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने विभाजन के समय हुए शहीदो को नमन करते हुए कहा की विभाजन का समय हमारे इतिहास के लिए सबसे काला समय था जिसमें लाखों लोगों तो अपना घर मजबूरी में छोड़कर इधर उधर भटकना पड़ा और इसका प्रभाव आज तक हम लोगो को देखने को मिलता है और आज इस सम्मान समारोह के माध्यम से वाह लोग जो विभाजन का दंश झेला उन्हे सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, सुदेश चौहान,मोहन बिष्ट, सुरेश खुराना,विटू ,महेद्र , राजकुमार , परविनदर ,अभिषेक , राजेश गुम्बर,सुभाष , अशोक , नरेश हुड़िआ,अनिल जेटली,अभिषेक वर्मा,मनोज कुमार ,निर्मल ,अशोक छावडा,अश्विनी ,मुनी भूसरी, अभिषेक , आकाश , कुनाल रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।