Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBJP Celebrates Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary with Ambedkar Samman Sabha

संविधान निर्माता के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

- भाजपा कार्यालय में आंबेडकर सम्मान सभा आयोजित रुद्रपुर संवाददाता भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 25 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
संविधान निर्माता के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

रुद्रपुर संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 'अंबेडकर सम्मान सभा' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को नमन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने देश को एक सशक्त संविधान दिया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर के सम्मान में देशभर में पंच तीर्थ विकसित किए गए हैं। जिला संयोजक अमित नारंग ने कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रकाश तंवर ने कांग्रेस पर संविधान के साथ बार-बार छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने डॉ. आंबेडकर के विचारों को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में करोड़ों वंचितों और दलितों को योजनाओं के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ा गया है।

इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, मेयर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रेम सिंह राणा, पूर्व मेयर रामपाल, सुरेश कोली, अमित नारंग, अंजू देवी, शालनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, तरुण दत्ता, मुकेश पाल, सुनील ठुकराल, धीरेश गुप्ता, राकेश सिंह, फरजाना बेगम, पिंकी डिमरी, विकास सागर, नितिन चरण, महेंद्र बाल्मीकि, राजेश जग्गा, राज कोली, गोविन्द शर्मा, गजेंद्र प्रजापति, रोशन अरोरा, इंद्रपाल मान, श्रीपाल राणा, ओम नारायण, मयंक तिवारी, अक्षय अरोरा, मयंक कक्कड़, बिट्टू चौहान, मोर सिंह, गिरीश पाल,ममता त्रिपाठी, स्वाति शर्मा, सुनील वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें