भाजपा प्रत्याशी सुखदेव का आदर्श नगरपालिका बनाने का वादा
सितारगंज में भाजपा के प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने मतदाताओं से वादा किया है कि वे आदर्श नगरपालिका बनाएंगे। उन्होंने भूमिधरी अधिकार, पानी निकासी, सीवर, कूड़ा निस्तारण, सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, आवास और...
सितारगंज, संवाददाता। नगरपालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सुखदेव सिंह ने मतदाताओं के समक्ष संकल्प पत्र रखकर विजयी होने पर आदर्श व विकसित नगरपालिका बनाने का वादा किया है। भाजपा प्रत्याशी सुखदेव ने क्षेत्र की लीज की जमीनों में भूमिधरी अधिकार देने, सभी वार्डों में पानी की निकासी के समुचित इंतजाम करने, नगर में सीवर लाइन, कूड़ा निस्तारण, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के लिए वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पात्रों को आवास दिलवाने, पात्रों को पेंशन, बीपीएल व अंत्योदय राशन कार्ड, पेंशन दिलाने का वादा दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को रामलीला मैदान से खटीमा मार्ग, मीना बाजार से महाराणा प्रताप चौक तक वार्डों, मोहल्लों में जनसम्पर्क कर चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज को विकास की दिशा दी है। भाजपा के विजयी होने पर मंत्री बहुगुणा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की मंजूरी कराकर विकसित सितारगंज बनाया जाएगा। स्वरोजगार के लिए योजनाएं संचालित करने का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।