Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBJP Candidate Manjit Kaur Elected Unopposed as Chairperson in Dineshpur Municipality Elections

दिनेशपुर में मंजीत कौर निर्विरोध नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित

नगर पंचायत दिनेशपुर के चुनाव में भाजपा की मंजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष बनीं। चुनाव में 38 सभासदों के लिए 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन के अंतिम दिन 11 लोगों ने अपने नाम वापस लिए। भाजपा के बागी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 2 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

नगरपंचायत दिनेशपुर की नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर भाजपा की मंजीत कौर पत्नी काबल सिंह निवासी वार्ड नंबर दो और निर्दलीय में बबली गोस्वामी पत्नी विरेन्द्र गोस्वामी वार्ड नं तीन, मनदीप कौर पत्नी हरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर दो और हरप्रीत कौर पत्नी गुरवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर तीन ने नामंकन दाखिल किया था। इसमें बबली गोस्वामी का नामंकन निरस्त होने के बाद दो लोगों ने नाम वापसी के बाद मन्जीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष बन गई हैं। वही 38 सभासदों में से 11 लोगों ने नाम वापसी के साथ 9 वार्डों में 27 लोग सभासद के चुनावी मैदान में जोर अजमाइश करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी का नामंकन निरस्त होने के बाद भाजपा समेत तीन लोग मैदान में थे। इनमें से और दो लोगों की नाम वापसी के साथ भाजपा प्रत्याशी मन्जीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष बनी हैं। दिनेशपुर रिटर्निंग ऑफिसर गौरव पंत ने बताया नगर पंचायत दिनेशपुर के दो निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस लेने के बाद मैदान में एक भाजपा प्रत्याशी रह गए हैं। इसलिए भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध नगर पंचायत अध्यक्ष हैं। इनको प्रमाण पत्र कल मिलेगा। नगर पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद नौ वार्डो में सभासद पद के चुनाव में 27 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। वार्डों के लिए 38 लोगों ने नामांकन किया था। अंतिम दिन 11 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए। बृहस्पतिवार को वार्ड पांच से भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाली भाजपा नेता सुब्रतो गोस्वामी की पत्नी रमा गोस्वामी और बहू शिवांगी ने नामांकन वापस ले लिया। इस वार्ड पर दो अन्य ने भी अपने नाम वापस ले लिए। वार्ड तीन में भाजपा के बागी युवा नेता दिवेन्दु मंडल और एक निर्दलीय ने,वार्ड चार में दो और वार्ड नौ में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने नाम वापस ले लिए। अब वार्ड पांच, वार्ड दो, चार, और सात में भाजपा का मुकाबला पार्टी के बागी प्रत्याशी के साथ निर्दलियों से है। वार्ड आठ और नौ में भाजपा प्रत्याशी का सामना निर्दलियों से होगा। वार्ड एक, वार्ड तीन और वार्ड छह कुल 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें