Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBiotechnology Education Program for Students at Uttarakhand Council

छात्रों को दी जैव प्रौद्योगिकी की जानकारी

पंतनगर। उत्तराखंड जैवप्रौद्योगिकी परिषद हल्दी में आयोजित भ्रमण कार्यक्रम में सरस्वती पब्लिक स्कूल छिनकी फार्म, खटीमा के 35 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 27 Feb 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को दी जैव प्रौद्योगिकी की जानकारी

पंतनगर। उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी में हुए भ्रमण कार्यक्रम में सरस्वती पब्लिक स्कूल छिनकी फार्म, खटीमा के 35 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। निदेशक डॉ. संजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कौशल विकास एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी शिक्षा और शोध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। समन्वयक डॉ. मणिन्द्र मोहन ने छात्रों को आधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया और जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान की बारीकियों से परिचित कराया। इसके अलावा, उन्होंने परिषद् में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। तकनीकी अधिकारी अनुज कुमार ने छात्रों को जल एवं मृदा जांच की प्रक्रिया समझाई। भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक परमजीत सिंह खनका, निर्मला चंद, संगीता जोशी, गिरीश कोटिया और राजेन्द्र चन्द्र रजवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिषद् के वैज्ञानिक डॉ. मणिन्द्र मोहन के साथ अनुज जॉन, सौरभ पंडा, नितिन सक्सेना, पूजा तिवारी, सरिता बिष्ट, बबीता, सम्पत कुमार, ललित मिश्रा और कंचना बिष्ट ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें