Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBiometric Ration Distribution Begins in Sitarganj New E-POS Machines Implemented
अब ई-पॉस मशीन के जरिये मिलेगा राशन
सितारगंज में अप्रैल से बायोमेट्रिक थंब लगाने के बाद कार्डधारकों को राशन मिलेगा। अगर थंब नहीं लग पा रहा है, तो आंखों का रेटिना लिया जाएगा। अगर दोनों में समस्या है, तो ओटीपी के जरिए राशन दिया जाएगा। सभी...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 5 April 2025 07:08 PM

सितारगंज। अप्रैल माह से बायोमेट्रिक थंब लगाने के बाद कार्डधारकों को राशन मिलेगा। यदि थंब नहीं लग पा रहा है तो ई-पॉस मशीन से कार्डधारक के आंखों का रेटिना लिया जाएगा। यदि दोनों भी मशीन में नहीं आए तो कार्डधारक के रजिस्टर्ड मोबाइल में ओटीपी के जरिए राशन दिया जाएगा। पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट ने बताया कि शनिवार को सितारगंज में सभी 83 विक्रेताओं को ई-पॉस मशीन उपलब्ध करा दी गई हैं। सभी विक्रेताओं को सिम कार्ड व रिचार्ज भी विभाग की ओर से मुहैया कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।