Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBiker Thieves Steal Deputy Commissioner s iPhone-13 Near Collectorate in Rudrapur

बदमाशों ने राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का छीना मोबाइल

रुद्रपुर में 13 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का आई फोन-13 मोबाइल छीन लिया। घटना के समय डिप्टी कमिश्नर रजनीश कलेक्ट्रेट के पास टहल रहे थे। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 15 Jan 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का छीना मोबाइल

रुद्रपुर, संवाददाता। बीती 13 जनवरी को बाइक सावार बदमाश कलेक्ट्रेट के पास टहल रहे राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात रजनीश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 जनवरी की शाम करीब 6 बजे वह कलेक्ट्रेट परिसर के पास टहल रहे थे। इस दौरान वह एक रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। आरोप है कि इस बीच अचानक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उनका आई फोन-13 मोबाइल छीन लिया। उन्होंने बाइक का पीछा भी किया, लेकिन वे फरार हो गए। उनके मोबाइल में ऑफिस और निजी डेटा है। वहीं मोबइल नंबर बंद आ रहा है। थाना पंतनगर प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें