बीडीसी सदस्य ने बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को बांटे टेबलेट
गुरुवार को हीरावती माध्वानंद जोशी सरस्वती विहार इंटर कॉलेज शांतिपुरी में एक सम्मान समारोह आयोजित कर हाईस्कूल व इण्टरमिडिएट बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को पुरस्कार स्वरूप टेबलेट बांटे और विद्यालय स्टाफ...
हीरावती माध्वानंद जोशी सरस्वती विहार इंटर कॉलेज शांतिपुरी में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित कर हाईस्कूल व इण्टरमिडिएट बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को पुरस्कार स्वरूप टैबलेट बांटे गए और विद्यालय स्टाफ व प्रधानाचार्य को पठन-पाठन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता कोरंगा ने वर्ष 2019-20 हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की प्रांतीय मेरिट सूची 18 वां स्थान पाने वाली छात्रा फाल्गुनी जोशी और मेरिट सूची में 24 वां स्थान पाने वाली दिया टाकुली समेत विद्यालय से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली छात्रा स्मिता जोशी और रिया कार्की को टैबलेट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के पूर्व प्रांतीय सदस्य तारा सिंह कोरंगा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर छात्रा दिया को एक रिफ्रेसर बुक व पांच सौ रुपये की नगदी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 85% अंक अर्जित करने पर छात्र सौरभ द्विवेदी को 1100 सौ रुपये की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता कोरंगा ने कहा कि छात्र छात्राओं की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति सच्ची निष्ठा का परिणाम है।
इस दौरान उन्होंने आगामी वर्ष क्षेत्र के तीनों विद्यालयों में हाईस्कूल व इण्टरमिडिएट बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में सर्वोच स्थान पाने वाले एक छात्र को लैपटॉप देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र दुर्गापाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य रीता कोरंगा का आभार व्यक्त किया और कहा कि महिला क्षेत्रपंचायत नेत्री रीता कोरंगा ने राजनीति के प्रारंभिक पायदान पर रहते हुए बोर्ड परीक्षार्थियों को सम्मानित कर क्षेत्र में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरणा की अलख जगाई है। कार्यक्रम में महिपाल सिंह, गोविंद बल्लभ जोशी, आचार्य प्रमोद जोशी, पूनम जोशी, शिखर पाण्डे, नीरू जोशी, विद्या भगत, केवल आनंद, नरेंद्र दानू, कमलेश जोशी, शैलेंद्र पांडे, हेम तिवारी, आशा जोशी अभिभावक और बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।