Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरBanking Awareness Workshop at Sardar Bhagat Singh College with Canara Bank

युवाओं के लिए विशेष बचत खाते की दी जानकारी

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में केनरा बैंक के सहयोग से बैंकिंग जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में युवाओं के लिए विशेष बचत खाते की जानकारी दी गई। यह खाता 18 से 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 Oct 2024 04:51 PM
share Share

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य एवं राजनीतिक शास्त्र विभाग के तत्वाधान में केनरा बैंक के सहयोग से बैंकिंग जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में केनरा बैंक सिडकुल शाखा के प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव, योगेश शर्मा और अतुल गुप्ता ने केनरा इंस्पायर स्कीम के तहत युवाओं के लिए विशेष बचत खाते की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह खाता 18 से 28 वर्ष की युवाओं के लिए विशेष रूप से केनरा बैंक ने शुरू किया है। यह निशुल्क खुलता है, जिसमें एसएमएस अलर्ट, डेबिट कार्ड, मोबाइल एवं इंटरनेट बैंकिंग, चेक बुक आदि की सुविधा निशुल्क है। दुर्घटना बीमा और हवाई दुर्घटना बीमा की सुविधा भी निशुल्क दी जा रही है। वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि भारतीय बैंकिंग उद्योग में पहली बार केनरा बैंक ने निशुल्क कोर्स केंद्र एस्पायर बचत खाते पर फ्री दिया जा रहा है। संचालन डॉ प्रदीप कुमार ने किया l डॉ़ प्रदीप कुमार ने केनरा बैंक के अनुभव को साझा किया। एसबीएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़ सर्वजीत सिंह ने इस निशुल्क सुविधा का लाभ लेने को छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया। महाविद्यालय के डॉ़ मनोज पांडे, डॉ़ चंद्रपाल, विजय सिंह, धर्मेंद्र सैनी, अक्षित छाबड़ा, रिया गुप्ता, जसवीर गंगवार, जसवंत गंगवार, निवर्तमान सचिव सचिन वर्मा, पूर्व सचिव रोहित भट्ट, नागेंद्र गंगवार, अनुभव पाल आदि प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें