Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरAyushman Medical Camp Organized at Gadarpur Community Health Center

आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 22 Aug 2024 06:35 PM
share Share

गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने किया। शिविर में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी से चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चिराग सैनी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित भूतानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जूही चंदना, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. निकिता देउपा एवं मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डॉ. रवि सिंह मौजूद रहे। गुंजन सुखीजा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की देखरेख में योजना में लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आयुष्मान भारत का सपना पूर्ण होते हुए नजर आ रहा है। इसके तहत हर वर्ग के लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। निशुल्क खून की जांच, एक्स-रे, गर्भवती महिलाओं के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा एवं अन्य सेवाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में आयुष्मान शिविर में करीब 335 मरीजों का इलाज किया गया। यहां पर डॉ. सरना, डॉ. अंजनी, डॉ. राजीव चौहान, भाजपा नेता सुभाष गुंबर, राजेश गुम्बर, अनिल जेटली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें