Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरAYUSH Raksha Kits distributed to patients and workers

रोगियों और वर्कर को वितरित की आयुष रक्षा किट

कोरोना रोगियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को निशुल्क आयुष रक्षा किट वितरित की गई। इस दौरान जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आशुतोष पंत और डेस्क नोडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 20 May 2021 05:50 PM
share Share

कोरोना रोगियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को निशुल्क आयुष रक्षा किट बांटी गई। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत और डेस्क नोडल अधिकारी डॉ. हरिद्वार शुक्ला ने बताया कि आयुष रथ का मुख्य उद्देश्य होम आइसोलेट मरीजों और वर्कर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की है।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के साथ से सभी पॉजिटिव रोगियों तक प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधियां पहुंचाई जा रही हैं। बताया कि जिला अधिकारी डॉ. रंजना राजगुरु ने भी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को औषधियां मंगाने के लिए कहा है। इससे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए यह दवाएं कारगर साबित होंगी। उन्होंने सभी से चेहरे पर मास्क और सैनिटाइजर लगाने के लिए अपील की। इस मौके पर विभाग के चीफ फार्मासिस्ट कल्याण सिंह नेगी, भगवती प्रसाद, घनसाली, सूरज प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें