रोगियों और वर्कर को वितरित की आयुष रक्षा किट
कोरोना रोगियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को निशुल्क आयुष रक्षा किट वितरित की गई। इस दौरान जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आशुतोष पंत और डेस्क नोडल...
कोरोना रोगियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को निशुल्क आयुष रक्षा किट बांटी गई। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत और डेस्क नोडल अधिकारी डॉ. हरिद्वार शुक्ला ने बताया कि आयुष रथ का मुख्य उद्देश्य होम आइसोलेट मरीजों और वर्कर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के साथ से सभी पॉजिटिव रोगियों तक प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औषधियां पहुंचाई जा रही हैं। बताया कि जिला अधिकारी डॉ. रंजना राजगुरु ने भी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को औषधियां मंगाने के लिए कहा है। इससे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए यह दवाएं कारगर साबित होंगी। उन्होंने सभी से चेहरे पर मास्क और सैनिटाइजर लगाने के लिए अपील की। इस मौके पर विभाग के चीफ फार्मासिस्ट कल्याण सिंह नेगी, भगवती प्रसाद, घनसाली, सूरज प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।