Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAxis Bank Theft Attempt Suspect Injured in Police Encounter in Rudrapur

एक्सिस बैंक में चोरी का प्रयास, मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

रुद्रपुर में एक्सिस बैंक में चोरी के प्रयास के आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बैंक की खिड़की तोड़ी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 21 Jan 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
एक्सिस बैंक में चोरी का प्रयास, मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

रुद्रपुर। एक्सिस बैंक में चोरी का प्रयास के आरोपी की सोमवार रात मोदी मैदान के पास पुलिस के साथ बहुत मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात को ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र मे पुलिस के गश्ती दल गश्त कर रहे थे। तभी क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक में एक संदिग्ध के होने की आहट सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो बदमाश बैंक की खिड़की तोड़कर उसके एटीम को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया और बैंक के अंदर घुस गया है। गश्ती दल ने तुरंत मौके पर उसको पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया गया कि उसका एक साथी और है जो मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम उसे साथ लेकर मोदी मैदान ले जाया गया। जहां से वह घने कोहरे का फायदा उठा कर अचानक गच्चा देकर झाड़ियों के अंदर भाग गया और अगले ही पल गश्ती दल पर फायर कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया है। पुलिस को उसके बगल मे खोखा कारतूस और तमंचे के अतिरिक्त एक बैग भी पड़ा था। पूछने पर उसने बताया कि उसका साथी नाजिम निवासी बिलासपुर जो यहां उसके इंतजार में था। जो मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। आरोपी के अन्य साथी नाजिम की तलाश की जा रही है। अभियुक्त भूप सिंह बिलासपुर का रहने वाला है। जनपदों और उत्तर प्रदेश से इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त का सरकारी अस्पताल में उपचार आधीन है। इसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें