एनएसएस स्वयंसेवियों ने जागरूकता निकाली रैली
श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला के नेतृत्व में स्वच्छता और रक्तदान के महत्व पर लोगों को जागरूक किया गया। प्राचार्य डॉ....
नानकमत्ता। श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर इंदु बाला के नेतृत्व में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली। इसमें स्वच्छता एवं रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के बारे में बताया। उन्होंने अपने घर एवं आसपास समाज में स्वच्छता के महत्व को समझाने की अपील की। प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी ने रक्तदान के विषय में बताया। यहां प्राध्यापक डॉ गोपाल सिंह, डॉ शोभा बोहरा, डॉ नीतू, डॉ किरन टम्टा, वर्षा सक्सेना, संगणक सहायक पंकज सिंह बोरा, मनोज कुमार, आरती राना, कामिनी राना, ज्योति राना, रोशन कुमार, ईशा गुप्ता, काजल बर्मन, दुर्गानाथ गोस्वामी, देवराम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।