छात्रों को बाल अधिकारों की जानकारी दी
सितारगंज में बाल अधिकार संरक्षण आयोग और डीएम के आदेश पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में बच्चों के अधिकारों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें बाल कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल शोषण के...
सितारगंज। बाल अधिकार संरक्षण आयोग और डीएम के आदेश पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य पुष्पा पानू, चाइल्ड हेल्पलाइन से केंद्र समन्वयक चांदनी रावत, काउंसलर स्मिता, एसएसआई विक्रम धामी ने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करना, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल कल्याण से संबंधित हितों की रक्षा करने के अधिकारों की जानकारी दी। बाल शोषण को रोकने लिए बच्चों के प्रति समाज में संवेदनशीलता के लिए जागरूकता अभियान चलाया। यहां किशोर न्याय बोर्ड का काम का उद्देश्य, बाल अधिकार, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर अवस्था में होने वाले परिवर्तन और मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, गुड टच, बैड टच, साइबर क्राइम नंबर 1930 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यहां बृजेश तिवारी, कृष्णनाथ गोस्वामी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।