Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAttempted Bank Robbery at Axis Bank Suspect Arrested After Police Shootout

एक्सिस बैंक में चोरी का प्रयास, पुलिस से मुठभेड़ में पांव में लगी गोली

आवास विकास स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार तड़के चोरी का प्रयास हुआ। आरोपी ने एटीएम का शटर तोड़कर नकदी निकालने की कोशिश की। पुलिस की गश्त टीम ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन उसका साथी फरार हो गया। आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 21 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
एक्सिस बैंक में चोरी का प्रयास, पुलिस से मुठभेड़ में पांव में लगी गोली

आवास विकास स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार तड़के चोरी का प्रयास हुआ। आरोपी ने एटीएम का शटर तोड़कर एटीएम क्षतिग्रस्त कर रकम निकालने का प्रयास किया। विफल होने पर खिड़की तोड़कर बैंक के अंदर घुस गया। गश्त कर रही पुलिस टीम आहट पाकर पहुंची और आरोपी को रंगे-हाथों दबोच लिया। शातिर आरोपी अपने साथ एक और साथी होने की बात कहते हुए पुलिस टीम को मोदी मैदान ले गया। जहां उसका साथी फरार हो गया, लेकिन पुलिस को गच्चा देकर आरोपी झाड़ियों की ओर भाग गया और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नैनीताल रोड पर आवास विकास स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार तड़के तीन बजे चोरी की नीयत से एक आरोपी घुस गया। पहले आरोपी ने एटीएम का शटर काटा और इसके बाद एटीएम का क्षतिग्रस्त कर नकदी निकालने का प्रयास किया, लेकिन कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद आरोपी ने एटीएम की दीवार की खिड़की काटी और बैंक के अंदर पहुंच गया। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस टीम को बैंक से कुछ आहट सुनाई दी। पुलिस टीम जब बैंक पहुंची तो एक एटीएम क्षतिग्रस्त मिला। बैंक की खिड़की टूटी थी। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम बिलासपुर रामपुर निवासी भूप सिंह बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका एक साथी बिलासपुर रामपुर निवासी नाजिम मोदी मैदान के पास उसका इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम उसे लेकर मोदी मैदान पहुंची। पुलिस को देखकर नाजिम फरार हो गया। इसी दौरान भूप सिंह भी घने कोहरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम को गच्चा देकर झाड़ियों के अंदर छिप गया और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें एक गोली भूप सिंह के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। आरोपी के पास से खोखा कारतूस और तमंचे के साथ ही एक बैग भी मिला। बाद में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फरार नाजिम की तलाश की जा रही है।

भूप सिंह पर पूर्व में बिलासपुर थाने में भी दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, आरोपी भूप सिंह पर बिलासपुर थाने में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी ली जा रही है। आरोपी भूप सिंह और बिलासपुर रामपुर निवासी उसका साथी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस फरार आरोपी नाजिम की तलाश में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें