अटरिया मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, मां का लिया आशीर्वाद
रुद्रपुर में अटरिया मेले में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां अटरिया मंदिर में पूजा की, नारियल और फल अर्पित किए। लंबी कतारें देखने को मिलीं और भक्तों ने मन्नतें मांगी। मेले में खरीदारी भी हुई और...

रुद्रपुर, संवाददाता। तीन सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाले अटरिया मेले में रविवार को भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने अटरिया मंदिर में मां की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मां को नारियल, फल, चुनरी अर्पित की और मन्न्ते मांगी। रविवार को सुबह से अटरिया मेले में लोग पहुंचने लगे। वही मां अटरिया मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली। दूर दराज से पहुंचे लोगों ने मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने चुनरी बांध कर मां से मन्नतें मांगी। मां के जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान मेले में पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। इससे दुकानदारों के चेहरे खिल गये। वही बच्चे झूलों में झूलते नजर आए। अटरिया मेला सोमवार को समाप्त हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।