एशियन स्कूल का 60 सदस्यीय एनसीसी दल प्रयागराज रवाना
पिथौरागढ़। द एशियन एकेडमी का 60 सदस्यीय एनसीसी दल शैक्षिक भ्रमण पर प्रयागराज रवाना हुआ। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संध्या पाल ने हरी झण्डी दिखाकर दल को रवाना किया। बच्चों को महाकुंभ, घाटों के दर्शन और...
पिथौरागढ़। द एशियन एकेडमी का 60 सदस्यीय एनसीसी दल शैक्षिक भ्रमण पर प्रयागराज रवाना हुआ। नगर के टकाना में विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संध्या पाल ने हरी झण्डी दिखाकर दल को रवाना किया। उन्होंने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के जरिए बच्चों को प्रयागराज में महाकुंभ के बारे में जानकारियां, सभी घाटों के दर्शन, गंगा स्नान सहित प्रयागराज भ्रमण, अयोध्या आदि क्षेत्रों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। विद्यालय के संस्थापक डाॅ. स्वामी वीरेन्द्रानंद ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमणों से बच्चों में विषय की गहरी समझ, प्रेरणा और रुचि बढ़ना, वास्तविक दुनिया से जोड़ना, विश्वदृष्टिकोण को विस्तृत करना, टीमवर्क और सहयोग की भावना और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। दल के नायक शिवोगी बम, शीतल धारियाल, हर्षिता, पुनेठा, दीपा बिष्ट, एनसीसी के एएनओ सागर प्रसाद शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।