तलवार लहराकर दहशत फैलाने का आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में तलवार लहराते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। विनोद कोली नामक आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे ट्रंचिंग ग्राउंड के पास...
रुद्रपुर। रम्पुरा क्षेत्र में तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को ट्रंचिंग ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर युवक की तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि इमली मोहल्ला वार्ड नबंर 22 निवासी विनोद कोली मैकेनिक का काम करता है। बीते दिनों उसकी क्षेत्र में तलवार लहराते हुए वीडियो वायरल हुई थी। इस पर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर उसे ट्रंचिग ग्राउंड के पास से विनोद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं रम्पुरा चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तलवार बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।