Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरArrest of Fugitive Murder Accused in Rudrapur After 10 Years

महिला की हत्या कर 10 साल से फरार इनामी बिहार से दबोचा

रुद्रपुर में महिला हत्या मामले में 10 साल से फरार आरोपी अरविंद यादव को एसटीएफ और पुलिस ने बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार किया। 2014 में महिला की हत्या के बाद आरोपी की तलाश जारी थी। 50,000 रुपये का इनाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 11 Nov 2024 06:56 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। महिला की हत्या के मामले में दस साल से फरार 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी को एसटीएफ और पुलिस ने रविवार को बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि डीजीपी की ओर से प्रदेश में इनामी और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने दस साल से फरार 50 हजार रुपये के इनामी हनुमानगंज थाना अरियारी जिला शेखपुरा बिहार निवासी अरविंद यादव पुत्र कैलाश यादव की तलाश शुरू की। आरोपी अरविंद ने वर्ष 2014 में संजयनगर खेड़ा रुद्रपुर निवासी एक महिला की हत्या कर उसके शव को प्लास्टिक की टंकी के अंदर छुपा दिया था। नौ अगस्त 2014 को पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। वहीं आरोपी के पकड़ में नहीं आने पर 30 दिसंबर 2017 को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मामले में उत्तराखंड एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर उसकी लोकेशन पता करने की कोशिश की। रविवार को लोकेशन मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे कोतवाली रुद्रपुर लाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें