Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAppointment of Minority Welfare Officer in Udham Singh Nagar After 10 Years

ऊधमसिंह नगर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तैनाती

ऊधमसिंह नगर में 10 वर्षों के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की नियुक्ति हुई है। नंदिनी तोमर को यह पद सौंपा गया है, जो अल्पसंख्यक समुदाय के विकास, कल्याण और उनके अधिकारों की सुरक्षा पर ध्यान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 20 Dec 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। आखिरकार 10 वर्षों के बाद ऊधमसिंह नगर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तैनाती हो गई है। यह पद वर्ष 2014 से रिक्त था, जिसके चलते वर्तमान में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों को देख रहे थे। अब, नंदिनी तोमर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदिनी तोमर ने कहा कि जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के विकास, कल्याण और उनके अधिकारों की सुरक्षा करना उनका उद्देश्य है। वह अल्पसंख्यक समुदाय के हित में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण का प्रयास करेंगी। साथ ही छात्रवृत्ति, स्वरोजगार और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को पहुंचाने का प्रयास करेंगी। इससे पहले, नंदिनी तोमर देहरादून में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें