Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAnnual Sports Event 2024-25 Kicks Off at St Lamart Senior Secondary School

सलिल हाउस ने जीती बास्केटबाल प्रतियोगिता

सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल शांतिपुरी में वार्षिक खेलकूद वर्ष 2024-25 का शुभारंभ सूबेदार मेजर प्रेम सिंह कोरंगा और प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा किया गया। खेलों का आयोजन विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 2 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

शांतिपुरी, संवाददाता। सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल शांतिपुरी में सोमवार को एक सप्ताह तक चलने वाले वार्षिक खेलकूद वर्ष 2024-25 का शुभारंभ विद्यालय संरक्षक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर प्रेम सिंह कोरंगा (सेनि.) एवं विद्यालय प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कोरंगा ने स्वस्थ जीवन व कॅरियर में बोनस अंकों की प्रप्ति के लिए खेलों को जरूरी बताते हुए छात्र-छात्राओं से प्रतियोगिताओं में खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने की अपील की। खेलों का शुभारंभ स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रान्तों की लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति के साथ किया। इसके बाद विद्यालय के खेल मैदान में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बास्केटबाल व वॉलीबाल की प्रतियोगिताएं करवाईं। बालक वर्ग की बास्केटबाल प्रतियोगिता सलिल हाउस और व्योम हाउस के मध्य खेली गई। इसमें 37-20 के अंतर से सलिल हाउस ने मैच जीत लिया। सुमित चमियाल को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता पृथ्वी हाउस और अग्नि हाउस के बीच हुई। इसमें पृथ्वी हाउस ने 8-6 के अंतर से मैच जीता और कनक दानू मैन आफ द मैच चुनी गईं। प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। कार्यक्रम में अकादमिक निदेशक उमेश सिंह बोरा, प्रधानाचार्य बृज़ मोहन कुनियाल, शिक्षक ख़ुशाल सिंह कोरंगा, महेंद्र सिंह बिष्ट, मनीष पांडेय, दीक्षा चंद, रानी, राजेंद्र सिंह मेर, रूपाली मेहता, तेजस्वनी, दीपा कार्की, सुमित्रा घोष, सावित्री रौतेला, गीता जोशी, योगिता कोरंगा,भारती सूंठा, ममता कपूर, रंजना रावत, आशा कार्की, वैशाली, सोनम धस्माना, गीता अधिकारी, जसोदा रौतेला, शोभा कोरंगा, जानकी कुनियाल, साजिया आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें