Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAnnual Conference and Educational Enhancement Seminar of Junior High School Teachers Association in Khatima

राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राजकुमार अध्यक्ष गुप्ता महामंत्री

खटीमा में राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष कुंवरपाल और जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 19 Feb 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राजकुमार अध्यक्ष गुप्ता महामंत्री

खटीमा, संवाददाता। बीआरसी में राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष कुंवरपाल, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंगलवार को बीआरसी सभागार में आयोजित गोष्ठी के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी पर राजकुमार राणा, जितेन्द्र प्रताप सिंह, जगदीश कनौजिया व कुंवर पाल सिंह, गिरवर सैनी ने अपने विचार साझा किया। आय व्यय रईस अहमद द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा संचालन शंकर सिंह विष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इसमें राजकुमार सिंह राणा अध्यक्ष, भानुप्रकाश गुप्ता ब्लॉकमंत्री, अशोक कुमार कोषाध्यक्ष, सतीश वर्मा बरिष्ठ उपाध्यक्ष, साधना विश्वकर्मा वरिष्ठ संयुक्त मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये । धर्मवीर चौहान, विजय प्रताप सिंह, दिनेश राणा, अनंगपाल चौहान, हरीश भट्ट, देव सिंह, प्रकाश नारायण, दिनेश सक्सेना, गजेन्द्र तोमर, बलवन्त पोखरिया, अंजुम आलम, सोवरन राणा, कंचन सामंत, महेन्द्र कौर, गायत्री जोशी, सावित्री पंचपाल, देवकी कादरी, निर्मला पाल, मथुरा मर्तोलिया, अजन्ता बिष्ट, अर्चना सक्सेना, कमला, आशा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें