Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAnnual Celebration of St Lamart Senior Secondary School in Shantipuri

सांस्कृतिक गति‌विधियां बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक : निखिल

शांतिपुरी के सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि निखिल मोहन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 22 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
सांस्कृतिक गति‌विधियां बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक : निखिल

शांतिपुरी, संवाददाता। सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी जवाहर नगर का शनिवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ निखिल मोहन ने दीप जलाकर किया। लाल किले पर गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के एनसीसी कैडेट विजय नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में एनसीसी की टुकड़ी ने मुख्य अतिथि की अगवानी की। मुख्य अतिथि निखिल मोहन ने कहा कि विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हित में विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ पर्यावरण संरक्षण, सोलर लाइट के फायदे, सौर मंडल के मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों और देवभूमि उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। संचालन पांचवीं कक्षा के जितेन्द्र देव और हर्षिता जोशी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नैनीताल बैंक के एनएलपी हेड मुकेश रौतेला, बैंक के पंतनगर शाखा के प्रबंधक हर्ष, अरुण, प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा, एकेडमिक हेड उमेश बोरा, प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल, भारती सूठा, रानी, योगिता कोरंगा, दीक्षा चंद, आशा कार्की, रंजना रावत, मनीष पाण्डे, खुशाल सिंह कोरंगा, रेनू केड़ा, जानकी कुनियाल, पिंकी, कल्पना मिश्रा, अंकिता, वैशाली पाण्डे, मंजू पाखवाल सहित अभिभावक एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें