Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAnger Against Police After Sumit s Murder in Rampura Family Demands Action

गम के साथ रम्पुरा के लोगों का पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा

शुक्रवार को रम्पुरा में सुमित की हत्या के बाद लोगों में गम के साथ पुलिस के प्रति गुस्सा था। परिवार ने पुलिस पर लापरवाही और बहन के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। उन्होंने चौकी के कर्मियों के निलंबन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 22 Nov 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

पोस्टमार्टम हाउस में शुक्रवार को रम्पुरा के लोगों में गम के साथ पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी था। उन्होंने पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही बरतने और भाई की तलाश करने की मांग के लिए रम्पुरा चौकी गई सुमित की बहन से अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस दौरान उन्होंने रम्पुरा चौकी के सभी कर्मियों को निलंबन करने की भी मांग उठाई। वहीं एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि मामले में जांच की जाएगी। अगर पुलिस के स्तर से कोई लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी। शुक्रवार सुबह सुमित की हत्या के खुलासे और उसका शव मिलने का पता चलने पर रम्पुरा के लोग पोस्टमार्टम हाउसे पहुंचे। इस दौरान एंबुलेंस से सुमित के शव को उतारने के दौरान वह फफक-फफककर रोने लगे। उनका कहना था कि 16 नवंबर से वह पुलिस से सुमित की तलाश करने की गुहार लगा रहे थे। इस बीच वह कई बार रम्पुरा चौकी भी गए, लेकिन पुलिस ने कोई सुध नहीं ली। बुधवार रात जब सुमित की बहन रचना रम्पुरा चौकी पहुंची तो आरोप है कि भाई की तलाश करने की गुहार लगाने पर पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की और उसे चौकी से बाहर निकल दिया। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते सुमित के कातिल उनकी आंखों के सामने रहे और उनको भी नुकसान पहुंचा सकते थे। पुलिस इस पूरे मामले में सुमित को ढूंढने के लिए ठोस प्रयास करते नहीं दिखी। उन्होंने रम्पुरा चौकी में तैनात कर्मियों के निलंबन की मांग भी की। इस दौरान कमला श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव , शीतल श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, उर्वेश श्रीवास्तव , चेतन श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव मोहित, सुभाष, मुन्नी, पूजा, संजना, विद्या, बिलासु, विलेश, सकुंतला, जानकी, राजेश, अमन, अंकित, पिंटू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें