Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAlumni Meet Celebrates 25 Years of Veterinary College at GB Pant University

पंतनगर में पूर्व छात्रों ने गुरुजनों को किया सम्मानित

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के 1995-2000 बैच के पूर्व छात्रों का रजत जयंती एलुमनाई मीट आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने गुरुजनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 12 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
पंतनगर में पूर्व छात्रों ने गुरुजनों को किया सम्मानित

पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के 1995-2000 बैच के पूर्व छात्रों का रजत जयंती एलुमनाई मीट शनिवार को रतन सिंह सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एनएच अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पूर्व छात्रों ने गुरुजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया से भी पूर्व छात्र शामिल हुए। पूर्व छात्रों ने अपने गुरुजनों को शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कुलपति डॉ. चौहान ने एलुमनाई मीट की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच रिश्तों को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं अनुभव साझा करने के साथ ही पारस्परिक संवाद का दौर भी चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें