एलायंस क्लब का शपथ ग्रहण संपन्न,जितेंद्र पार्टी अध्यक्ष बादल बने सचिव
खटीमा में एक निजी होटल में एलायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। नई टीम को एली मधु कुमार ने शपथ दिलाई। जितेंद्र पारूथी ने संस्थापक अध्यक्ष पद की शपथ ली। क्लब का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है, और नए...

खटीमा रविवार को एक निजी होटल में एलायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट 144 में नए जुड़े एलायंस क्लब खटीमा की नई टीम को क्लब की पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर एली मधु कुमार ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर जितेंद्र पारूथी ने संस्थापक अध्यक्ष पद की शपथ ली , बादल सक्सेना सचिव और कमल गहतोड़ी कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इंदु अग्रवाल ने ध्वज वंदना का पाठ किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना है जिसके चलते हर वर्ग क्लब के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के बाद विदेशों में भी नए क्लब गठित किये जा रहे हैं जिससे इस भारतीय क्लब का नाम विदेशों में भी रोशन हो रहा है। लखनऊ से आयीं इंटरनेशनल स्पोक्स पर्सन एली प्रियंका दीक्षित ने क्लब के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली डॉ. एस के शर्मा ने नई टीम को बधाई देते हुए नेतृत्व विकास और संगठन के मूल मूल्यों पर जोर दिया। घनश्याम अग्रवाल, डॉ महेंद्र प्रताप पांडे और पंकज टम्टा क्रमशः उपाध्यक्ष प्रथम द्वितीय और तृतीय रहेंगे जबकि गुरपवन सिंह संयुक्त सचिव और मो. आमिल मेंबरशिप चेयरपर्सन बनाए गए। इसी प्रकार मनोज कन्याल को टेल ट्विस्टर और अकबर हुसैन को टेमर पद की शपथ दिलाई गई। इसी कड़ी में विश्वजीत पाल,नवनीत अरोरा और रावेन्द्र रवि ने डायरेक्टर और राकेश कुमार रॉक्सी ने पीआरओ पद की शपथ ग्रहण की। नई कार्यकारिणी ने सदन को आश्वस्त किया कि वह समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जरूरतमंद लोगों की सेवा करके इस क्लब के उद्देश्यों को सार्थक करेंगे। नए सदस्यों के रूप में जगदीश पाल, अशोक भटनागर, राहुल शर्मा, राकेश शर्मा, डॉ अशोक सक्सेना, गुरप्रीत सिंह, अमरदीप रस्तोगी,अंशदीप गंभीर, मुकरजीत राणा, कुलदीप राणा, मुदित अग्रवाल, दीपक चंद, सुमित यादव और विमल कुमार ने भी अपने दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली। इस मौके पर आईपीडीजी मिथिलेश शर्मा, पीडीजी अजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट ट्रेज़रार शशि मैनी, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ कंचन सक्सेना, पीलीभीत क्लब अध्यक्ष किरन हांडा,केसर पारुथी, शिवानी सक्सेना, रुचि गहतोड़ी, डॉ. माधुरी सक्सेना, नंदा पांडे, इंदु अग्रवाल, पवनीश कौर, नीति, दीक्षा अग्रवाल, प्रेरणा सक्सेना, सोनम शर्मा, ज्योति पाल,गुरप्रीत कौर और फरहा नाज़ आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।