अल्केमिस्ट स्कूल ने रामपुर में जीती कबड्डी प्रतियोगिता

रामपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अल्केमिस्ट स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में अल्केमिस्ट की टीम ने केवीएस रामपुर को 35-13 से हराया। अल्केमिस्ट की टीम ने फाइनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 7 Oct 2019 11:35 PM
share Share

रामपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में अल्केमिस्ट स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में अल्केमिस्ट की टीम ने केवीएस रामपुर को 35-13 से हराया। अल्केमिस्ट की टीम ने फाइनल मुकाबले से पहले पांच टीमों को परास्त किया। जिसमें मैच सेंट मीरा एकेडमी, राजेंद्र एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय, व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल स्कूल की टीम को हराया। रामपुर में 4 अक्तूबर को आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में अल्केमिस्ट स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पांच मुकाबलों में विभिन्न टीमों पर विजय हासिल कर फाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय रामपुर की टीम को हराया। कबड्डी टीम में रुचि, गीता, प्राची ,नेहा ,काजल ,ज्योति, रिया शामिल रहे। टीम के कोच पंकज प्रजापति का कहना है कि आगे भी टीम और अधिक मेहनत और ऊर्जा से प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। स्कूल प्रबंधन ने टीम के वापस आने पर खिलाड़ियों और कोच का स्वागत फूल मालाओं से किया। स्कूल की एमडी दिव्या रावत ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र रावत,प्रधानाचार्य विक्टर आईवन ,बिंदु बत्रा,जयपाल सिंह सहित स्टाफ मौजूद था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें