अल्केमिस्ट स्कूल की दो छात्राओं का स्टेट के लिए चयन
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस खटीमा में संपन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अल्केमिस्ट एकेडमी की छात्रा ज़ोया फातिमा रिज़वी व दिशा पांडेय ने प्रतियोगिता में अंतिम ग्यारह में स्थान बनाया...
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अल्केमिस्ट एकेडमी की छात्रा जोया फातिमा रिजवी और दिशा पांडेय ने अंतिम ग्यारह में स्थान बनाया है। उनका चयन स्टेट लेवल के लिए हुआ है।जोया ने अपने प्रोजेक्ट ‘अजैविक पदार्थों से जैविक पदार्थों की और एक पहल में स्वनिर्मित मॉडल के माध्यम से यह संदेश दिया अजैविक पदार्थ हमारे दैनिक जीवन के लिए कितने हानिकारक है। एनसीएससी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 7 दिसंबर को देहरादून में आयोजित की जाएगी। जोया की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र रावत चेयरपर्सन दिव्या रावत प्रधानाचार्य विक्टर आइवन और समस्त विद्यालय परिवार ने उनका अभिनंदन किया और आने वाली प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।