सरकार की योजना कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें: अजय भट्ट
विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने क

रुद्रपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। सांसद ने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। कहा कि केन्द्र सरकार की योजना के कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। सांसद ने कहा कि इस बार शीतकाल में वर्षा कम हुई है ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या आने वाली है। इसलिए पेयजल महकमों के अधिकारी अभी से पेयजल की समस्याओं से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा पेयजल योजनाओं की लीकेज, नलकूपों मरम्मत समय से कराए। सांसद ने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता ने जेजेएम के काम बताए। सांसद ने जल जीवन मिशन में खोदी गयी सड़कों को ठीक करने के लोनिवि से कहा। सांसद ने कहा कि विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने को जनता के बीच जाकर शिविर लगा जन जागरूकता अभियान चलाये। कहा गदरपुर में नहर की सफाई न होने से वर्षाकाल में गदरपुर पुरानी मंडी में जल भराव की स्थिति बन जाती है। इसलिए उन्होने वर्षाकाल से पूर्ण करें। नहर की सफाई कराने के साथ ही लेवड़ा नदी से बाजपुर में जल भराव बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कार्य कराने के अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये। उन्होंने निराश्रित गोवंशीय पशुओं के आश्रय को गोशालाओं की समीक्षा की। जिस पर डीएम ने बताया कि जनपद में 6 गोशाला स्वीकृत हो गयी है व डीपीआर शासन को प्रेषित की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, सितारगंज शहर के ड्रेनेज प्लान डीपीआर भी शासन को भेजे गये है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को बैठक में सांसद द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए।
भट्ट ने इन विभागों की समीक्षा
सांसद अजय भट्ट ने संजय वन में सौन्दर्यीकरण, मनरेगा, एनआरएलएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, रुद्रपुर सर्किट हाउस, मेडिकल कालेज, किच्छा एम्स, किच्छा बस अड्डा, अमृत योजना, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान, जनमन योजना आदि की भी समीक्षा की। सांसद ने महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर खरीदारी भी की।
बैठक में यह रहे मौजूद
दिशा की बैठक में मेयर काशीपुर दीपक बाली, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गुंजन सुखीजा, दिशा के सदस्य सतीश चुघ, मनोज कुमार, सुमित टंडन, राजेश कुमार, डॉ़ रेखा यादव, अमित नारंग, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी, योगेश वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सीएमओ डॉ़ केके अग्रवाल, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, सीडीओ केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, ईई सिंचाई केएस डांगी, एएस नेगी, लघु सिंचाई सुशील कुमार, लोनिवि ओपी सिंह, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, पेयजल निगम शिवम दूबे, एनएच लोनिवि प्रवीण कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।