Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरAIIMS Rishikesh Launches Health Camp in Kichha with Local Leaders

एम्स ने शिविर लगा 400 का किया चेकअप

एम्स ऋषिकेश की सोशल आउट रीच सेल ने दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं जनजागरण शिविर का आयोजन किया। सांसद अजय भट्ट और विधायक तिलकराज बेहड़ ने दीप जलाकर शिविर का श

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 18 Oct 2024 07:40 PM
share Share

किच्छा, संवाददाता । एम्स ऋषिकेश की सोशल आउट रीच सेल ने दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं जनजागरण शिविर लगाया। सांसद अजय भट्ट और विधायक तिलकराज बेहड़ ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। बीते रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने किच्छा दौरे पर एम्स के 2025 में शुभारंभ की घोषणा की थी। उसके बाद से एम्स ऋषिकेश ने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी। शुक्रवार को गुंजन पैलेस में सामान्य चिकित्सा, गठिया, अस्थि, नेत्र व चर्म रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन ने चार सौ अधिक की जांच की। नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि जांच में आठ प्रतिशत मरीज हेपेटाइटिस सी के मिले है। गंभीर रोगियों को एम्स ऋषिकेश आने की सलाह दी गई। शनिवार को खुरपिया में निर्माणाधीन एम्स परिसर में शिविर का आयोजन होगा। यहां ऋषिकेश एम्स की कार्यकारी निदेशक डा. मीनू सिंह, डा. अरुण कुमार, डा. राहुल, डा. कोमल शाह, अजय तिवारी, दिनेश भाटिया, लवी सहगल, हरीश खानवानी, अमित पुरोहित, सचिन चावला, गोल्डी मुंजाल आदि रहे।

19 केसीएच 3 पी

किच्छा में एम्स के स्वास्थ्य शिविर का दीप जलाकर शुभारंभ करते सांसद अजय भट्ट और विधायक तिलकराज बेहड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें