बिजटी चौराहे में रात को हवाई फायरिंग
बिजटी चौराहे में रात को हवाई फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस को मौके पर विवाद होने के तथ्य मिले लेकिन फायरिंग के मामले...
बिजटी चौराहे पर रात में हवाई फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस को मौके पर विवाद होने के तथ्य मिले। लेकिन फायरिंग के मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। इस वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है।
शुक्रवार रात बिजटी चौराहे के नजदीक दो पक्षों में विवाद हो गया था। एक पक्ष ने तलवारों से बाइक पर हमला कर दिया। इस बीच किसी ने पुलिस के 112 नंबर पर फायरिंग करने की सूचना दी। सूचना पर उप निरीक्षक धीरेंद्र परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर उन्हें कोई नहीं मिला। उन्होंने 112 नंबर पर सूचना देने वाले युवक से संपर्क किया। लेकिन चौराहे में फायरिंग होने की सूचना देने वाला युवक ही मुकर गया। उप निरीक्षक परिहार ने कहा 112 नंबर पर सूचना देने वाले युवक पर संगीन केस दर्ज है। प्रकरण में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।