Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAdministrative Crackdown on Madrasas in Sitarganj Seals Imposed and Documents Requested

सितारगंज में बिना मान्यता के संचालित 10 मदरसे सील, सात को नोटिस

सितारगंज में संचालित बिना मान्यता के संचालित मदरसों 17 मदरसों में से 10 मदरसों को सील कर दिया है। जबकि सातमदरसों को नोटिस दिया गया है। सितारगंज में कु

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 18 March 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
सितारगंज में बिना मान्यता के संचालित 10 मदरसे सील, सात को नोटिस

सितारगंज, संवाददाता। एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट व तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को दो टीमों ने मदरसों की जांच की। कार्रवाई के दौरान मदरसे बंद मिले। अफसरों ने मदरसा संचालकों से दस्तावेज मांगे जो वह नहीं दिखा पाए। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ खटीमा विमल रावत के नेतृत्व में सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, खटीमा, झनकइया थाने की पुलिस व पीएसी तैनात रही। सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा तहसील की राजस्व विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। टीम को सात मदरसे मस्जिदों में चलते मिले। प्रशासन ने उन पर नोटिस चस्पा किया। निजी मकानों में संचालित 10 मदरसों को सील कर दिया। पुलिस, प्रशासन की भारी तादात देखकर वार्ड व मोहल्ले के लोग सकपका गये। प्रशासन ने पहले से ही मदरसे चिह्नित कर पूरी पड़ताल की थी। मदरसों में जाकर पड़ताल शुरू कर दी। अधिकांश मदरसों का संचालक कोई रिकार्ड नहीं दिखा पाये। मदरसों में पढ़ रहे बच्चों की जानकारी नहीं दी। मदरसा संचालकों ने प्रशासन को बताया कि मदरसे बंद हो चुके हैं। वह कोचिंग चलाते हैं। बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं। लेकिन कोचिंग का भी रिकार्ड नहीं था। कुछ मदरसे मस्जिदों में चल रहे थे। यहां कोतवाल नरेश चौहान, खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, कोतवाल झनकइया देवेन्द्र गौरव, कोतवाल किच्छा धीरेंद्र कुमार, इंसपेंक्टर अनिल उपाध्याय, एसओ पुलभट्टा प्रदीप मिश्रा, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, खटीमा विरेंद्र सजवाण, कानूनगो खटीमा राजकुमार व ऋषपाल सिंह, नवनीत सिंह चौहान, संजय कुमार, आनंद शर्मा मौजूद रहे।

पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा

सितारगंज। विरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने मदरसों की जांच की कार्रवाई बेहद गोपनीय रखी। मंगलवार दोपहर 11 बजे कोतवाली में आसपास के थानों की पुलिस, पीएसी, फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे। कुछ देर में खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज के अफसर व राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंच गये। यहां सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने पुलिस कर्मियों को सम्बोधित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। टीमों को गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गयी।

19एसटीजी2पी :- सितारगंज के वार्ड तीन में मंगलवार को मदरसे को सील कराते प्रशासनिक अधिकारी।

19एसटीजी3पी :- मदरसों की जांच के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें