Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAccused Shoaib Surrenders in Dineshpur Shooting Case after Police Arrests Two

फायरिंग के एक आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

रुद्रपुर में 1 दिसंबर को दिनेशपुर निवासी राम प्रकाश सुमन पर फायरिंग करने वाले आरोपियों में से एक, शोएब, ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले, पुलिस ने बलजोर सिंह और रवि को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 7 Dec 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर। एक दिसंबर को दिनेशपुर निवासी एक व्यक्ति पर फायर झोंकने वाले एक आरोपी ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मामले में पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक, जयनगर दिनेशपुर निवासी राम प्रकाश सुमन ने पुलिस को तहरीर दी थी कि एक दिसंबर की रात आठ बजे कार सवार कुछ युवक उनके घर के पास आए थे। आरोप है कि इस दौरान उन पर फायर झोंक दिया। इसमें वह घायल हो गए थे। बुधवार को पुलिस ने दो आरोपी गड्ढा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी बलजोर सिंह और ट्रांजिट कैंप निवासी रवि को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। जांच में सामने आया कि ट्रांजिट कैंप निवासी शोएब ने भी आरोपियों का साथ दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी शोएब की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं थाना दिनेशपुर प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को तीसरे आरोपी शोएब ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें